समस्या- धान में खरपतवारों से कैसे निपटा जाये तरीका बतायें
लेखक: रामलाल यादव
09 सितम्बर 2024, भोपाल: समस्या- धान में खरपतवारों से कैसे निपटा जाये तरीका बतायें – समाधान- धान की फसल में सबसे अधिक
खरपतवार का आक्रमण होता है। जिसमें चौड़ी पत्ती वाले, संकरी पत्ती वाले और घास कुल के खरपतवार सभी सम्मिलित हैं। धान की फसल में निंदा नियंत्रण के लिये निवारक, यांत्रिक तथा रसायनिक विधि तीनों को सम्मिलित करके प्रयास करने से ही लाभ संभव है।
- निवारक विधि में अच्छी विश्वसनीय संस्थान का बीज, गोबर की पकी हुई खाद तथा यंत्रों की साफ-सफाई जरूरी है।
- यांत्रिक विधि में हल द्वारा नींदानाशक पैडीवीडर इत्यादि का उपयोग करें।
- रसायनिक विधि में पेन्डीमिथालिन (स्टाम्प) 10-15 किलो सक्रिय तत्व प्रति हेक्टर का छिड़काव बुआई के तीन दिन के अंदर करें।
- 2-4 डी 0.5 से 1 किलो प्रति सक्रिय तत्व/हे. बुआई के 25-30 दिन के भीतर चौड़ी पत्ती वाले नींदा के लिये।
- इस प्रकार के सम्मिलित प्रयास से ही धान के खरपतवारों पर रोक लगा सकते हैं I
- जहां सांवा का अधिक प्रकोप हो वहा नागकेशन (कत्थई रंग की जाति) ही लगाये ताकि सांवा की पहचान हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: