मैं कुल्थी लगाना चाहता हूं, कृपया तकनीकी बतायें
- सुधीर पारे
29 जुलाई 2022, भोपाल । मैं कुल्थी लगाना चाहता हूं, कृपया तकनीकी बतायें –
समाधान- कुल्थी झाबुआ जिले की प्रमुख खरीफ फसल है। मक्का के बाद इसका क्षेत्र अलग है। आमतौर पर इसकी काश्त पशुओं के चारे के हिसाब से की जाती है। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में इसकी जातियों पर काम हो रहा है। आप निम्न उपाय करें।
Advertisement
Advertisement
- 50 किलो यूरिया, 100 किलो सिंगल सुपर फास्फेट/हे. की दर से डालें।
- बुआई का समय जुलाई-अगस्त है।
- 20-25 किलो बीज/ हे. की दर से पर्याप्त होगा।
- कतार से कतार 30 से.मी. तथा पौध से पौध 10 से.मी. दूरी रखें।
- मक्का के साथ 1:1 अनुपात में अंतरवर्तीय फसल लगा सकते हैं।
- यह एक दलहनी फसल है जो भूमि में नत्रजन जमा करती है।
महत्वपूर्ण खबर:जयपुर में मनरेगा परतीन दिवसीय कार्यशाला


