समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं जायद में बैंगन की खेती करना चाहता हूं, कब तक लगायें, तकनीकी बतायें

  • नन्दकिशोर व्यास

22 फरवरी 2023,  भोपाल । मैं जायद में बैंगन की खेती करना चाहता हूं, कब तक लगायें, तकनीकी बतायें –

समाधान– बैंगन वैसे तो वर्ष में तीन बार लगाया जा सकता है। जायद में बैंगन लगाने का उपयुक्त समय जनवरी-फरवरी होता है। आप चाहें तो अभी भी लगा सकते हैं। तैयार नर्सरी से पौधे लाकर लगाने से समय की बचत हो जायेगी। आप निम्न उपाय करें करें।

  • जातियों में पूसा परपल लाग, पूसा परपल राउंड, पूसा हा. 5, पूसा क्रांति, पंजाब चमकीला, आजाद क्रांति तथा पी.एच. 4।
  • गोबर की खाद 20-25 टन भूमि में मिलायें तथा यूरिया 87 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 375 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 66 किलो प्रति हेक्टर की दर से डालें।
  • 400-500 ग्राम बीज की नर्सरी एक हेक्टर के लिये पर्याप्त होगी। संकर किस्म का 200 ग्राम बीज लगेगा।
  • कतार से कतार दूरी 75 से.मी. तथा पौध से पौध 60 से.मी.।
  • ग्रीष्मकाल में सिंचाई 5-7 दिनों के अंतराल में की जाये।

महत्वपूर्ण खबर: दलहनी फसल गडमल को नई पहचान दिलाने में जुटे वैज्ञानिक

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *