समस्या – समाधान (Farming Solution)

फेरोमेन ट्रेप के बारे में सुना है उपयोग भी किया है कृपया विस्तार से इसके बारे में जानकारी दें।

जयप्रकाश शर्मा

08 अप्रैल 2024, भोपाल: फेरोमेन ट्रेप के बारे में सुना है उपयोग भी किया है कृपया विस्तार से इसके बारे में जानकारी दें – आपने फेरोमेन ट्रेप का उपयोग भी किया है तो इसका महत्व आपको मालूम है। मादा कीटों में कई प्रजातियाँ है जिनके शरीर में सुगंधित द्रव्य का रिसाव होता है और नर कीट आकर्षित होकर उसके पास पहुंच जाते हैं। ये मादा कीट चने की इल्ली, चितकबरी इल्ली, तम्बाखू की इल्ली, डायमंड बेकमाथ, धान का तनाछेदक तथा फली मक्खी प्रमुख हैं जो फसलों को क्षति पहुंचाती हैं। वैज्ञानिक की खोज ने कृत्रिम रूप से सुगंधित द्रव्य बनाया और कैप्सूल में भरकर फेरोमेन ट्रेप का प्रयोग खेतों में किया गया और इस तरह उक्त कीटों के नरों को प्रजनन की सीमा से बाहर ही समाप्त करने का प्रयास सफल हो सका. कीटों की रोकथाम यदि जैविक तरीके से करें तो दोहरा-तिहरा लाभ होता है कीटों की संख्या पर विराम रसायन से होने वाली क्षति से मित्र कीट का बचाव होता है और कीटनाशकों पर किये गये सम्भावित  खर्च पर भी बंदिश लग जाती है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement