समस्या- मैं मशरूम पालन करना चाहता हूं कृपया इसके प्रशिक्षण के बारे में बतायें।
जयशंकर वर्मा, सागर
समाधान- आधुनिक खेती में मिश्रित खेती का विस्तार देखा जा रहा है। मशरूम पालन इसका एक महत्वपूर्ण अंग है। आप मशरूम पालन करें परंतु इसके लिये आपको कृषि विज्ञान केंद्र अथवा जोनल अनुसंधान केंद्र पर वैज्ञानिक से प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी होगा। कृषक जगत द्वारा अनुभवी लेखक द्वारा प्रकाशित पुस्तक मशरूम पालन पर उपलब्ध है आप चाहें तो उसे मंगाकर अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। रहा सवाल प्रशिक्षण का तो आप सागर के बम्होरी फार्म स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर जाकर निम्न पते पर संपर्क करें तथा प्रशिक्षण प्राप्त करें।
- डॉ. आशीष त्रिपाठी
कृषि विज्ञान केंद्र
बम्होरी फार्म, सागर,
मो. -9826241232
प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन नि:शुल्क दिया जायेगा।