समस्या – समाधान (Farming Solution)

चने की फसल में घेटी आने लगी है, कहीं-कहीं इल्ली का प्रकोप देखा है, उपाय बतायें

  • अमरनाथ वर्मा

9 फरवरी 2023,  भोपाल । चने की फसल में घेटी आने लगी है, कहीं-कहीं इल्ली का प्रकोप देखा है, उपाय बतायें

समाधान– आपने चने की बुआई में देरी कर दी होगी। घेटी की अवस्था में इल्ली के आक्रमण से नुकसान संभव है आप शीघ्र ही निम्न उपचार करें।

Advertisement
Advertisement
  • कीटनाशी क्विनालफास 25 ई.सी. जो एक संपर्क एवं दैहिक कीटनाशक है। 1 ली./500 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
  • अथवा प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. कीटनाशक जो अंड संपर्क एवं उदरनाशी है की 1.5 लीटर मात्रा 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
  • यदि खेत में  T आकार की खूटियां नहीं लगाई हो तो तुरंत लगाये ताकि इल्ली के जीवनचक्र में बाधा पहुंच सकें।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement