संपादकीय (Editorial)

जैविक कृषि एवं उत्पाद मेला 7 फरवरी से

इंदौर। राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने, लागत में कमी करने और टिकाऊ उत्पादकता प्राप्त करने के उद्देश्य से आगामी 7 से 9 फरवरी तक कृषि महाविद्यालय, इंदौर में तीन दिवसीय जैविक कृषि एवं उत्पाद मेला आयोजित किया जाएगा। इस जैविक मेले में जैविक उत्पाद प्रदर्शनी, जैविक विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श एवं उत्पाद बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

पंडित शिवप्रसाद मिश्रा संगंधीय एवं जैविक फार्म, उमरिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस जैविक मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जैविक खाद्य सामग्री में अनाज, दालें, फल, सब्जी, शहद, चीनी, पेय में चाय, काफी, कपास उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन ,आयुर्वेदिक तेल, जैविक प्रसंस्कृत/अर्ध प्रसंस्कृत खाद्य के साथ कृषि जैव इनपुट और आर्गेनिक उत्पादन की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement