क्या एग्रीकल्चर क्षेत्र में बनाना चाहते है आप अपना भविष्य
25 सितम्बर 2024, भोपाल: क्या एग्रीकल्चर क्षेत्र में बनाना चाहते है आप अपना भविष्य – कई लोगों के मन में अपने करियर बनाने के लिए कई सवाल उठ सकते हैं। यदि आप एग्रीकल्चर क्षेत्र में पढ़ाई के बाद की संभावनाओं को तलाश रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहे हैं। जानते हैं कि एग्रीकल्चर क्षेत्र में कोर्स कहां से करें, पढ़ाई के बाद जॉब कैसे मिलती है और वेतन कितना मिल सकता है आगे ग्रोथ के कितने चांस है।
यदि आप एग्रीकल्चर क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एग्रीकल्चर सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करनी होगी। आप कक्षा 10वीं के बाद भी एग्रीकल्चर विषय ले सकते हैं। इसके अलावा कक्षा 12वीं साइंस विषयों के साथ पूरी करने के बाद भी एग्रीकल्चर से जुड़े विषयों के साथ ग्रेजुएशन की जा सकती है। किसी अच्छे विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। सभी विश्वविद्यालयों के नियम अलग-अलग हो सकते हैं.
ऐसे कई संस्थान हैं जो एग्रीकल्चर से जुड़े विषयों में कोर्स करवाते हैं। इस क्षेत्र में जिन प्रमुख संस्थान हैं उनमें प्रमुख पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना, तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोयंबटूर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पूसा समस्तीपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज धारवाड़, चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर और चंद्रशेखर आजाद युनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कानपुर भी शामिल हैं।
शुरुआत में छात्र इस क्षेत्र से जुड़े किसी भी विषय में दाखिला ले लेते हैं। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए किसी भी विशेष एरिया में स्पेशलाइजेशन करना होता है।ऐसा करने से आपको अपनी फील्ड में अपने ज्ञान के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है। जब आप अपनी पढ़ाई पूरी कर लें यानी स्पेशलाइजेशन हो जाने के बाद अब आपको अपने क्षेत्र में एक्सपीरियंस लेने के लिए किसी एग्रीकल्चर एसोसिएशन, कंपनी या रिसर्च स्टेशन पर जाकर इंटर्नशिप की जा सकती है।
योग्यता को और बढ़ा सकते हैं
आप चाहे तो अपने क्षेत्र के कई कोर्स के जरिये सर्टिफिकेट हासिल करके अपनी योग्यता को और बढ़ा सकते हैं। जिससे की आपको आगे अच्छी नौकरी मिल सके। अपने रेज्यूमे को मजबूत बनाने के लिए आप चाहे तो सर्टिफाइड क्रॉप एडवाइजर या फिर सर्टिफाइड एग्रीकल्चर कंसल्टेंट जैसे कई सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
आप अपनी फील्ड में बेहतर जॉब पा सकते हैं
अपने मजबूत सीवी के दम पर आप अपनी फील्ड में बेहतर जॉब पा सकते हैं। एग्रीकल्चर एजुकेशन पॉलिसी एंड एडवोकेसी, फार्म मैनेजमेंट, एक्सटेंशन सर्विसेज, फार्म इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर या सरकारी क्षेत्र में बेहतर जॉब पाई जा सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: