फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन किस्म एनआरसी 157 (इंदौर सोया-157)

04 जून 2024, इंदौर: सोयाबीन किस्म एनआरसी 157 (इंदौर सोया-157) – एनआरसी 157 (इंदौर सोया-157) सोयाबीन की जलवायु प्रतिरोधी किस्म है। यह देरी से बुवाई की स्थिति के लिए उपयुक्त है। अर्ध-निर्धारित, चमकदार फली, बैंगनी फूल। पीला मोज़ेक वायरस रोग के लिए अतिसंवेदनशील लेकिन यांत्रिक कटाई के लिए उपयुक्त है।
यह 90-92 दिनों में पक जाती है और प्रति हेक्टेयर 16.5 क्विंटल उपज देती है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements