फसल की खेती (Crop Cultivation)

संकर गोभी किस्म कैरोटिना का उत्पादन

10 जनवरी 2022, पन्ना । संकर गोभी किस्म कैरोटिना का उत्पादन कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 पी0एन0 त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पोषण वाटिका में संकर गोभी किस्म कैरोटिना लगाई गई ण् इस किस्म का फूल पीला होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसमें अत्यधिक मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट मूल्य विद्यमान होते हैं और इसकी फूल का औसत वजन 01 से 02 किलोग्राम तक होता हैण् इसका उत्पादन पौध रोपण के 60-65 दिन बाद होता है। तुड़ाई के दौरान डॉ0 आर0के0 जायसवाल, डॉ0 आर0पी0 सिंह, श्री डी0पी0 सिंह, श्री रितेश बागोरा, श्री हरिहर सिंह यादव, श्रीमती जया कोरी एवं देशराज प्रजापति उपस्थिति थे ।

Advertisements