सोयाबीन की उन्नत किस्मों के नाम तथा प्राप्ति स्थल का पता बतायें
राघव जैसवाल, बदनावर
समाधान- आपका प्रश्न सामयिक है. सोयाबीन लगाने का समय आ रहा है. जातियों का चयन तथा प्राप्ति स्थल जानना जरूरी है तो जानिये इन पंक्तियों से- जातियों में जे.एस. 335, जे.एस. 80-21, जे.एस. 71-05, जे.एस. 90-41, अहिल्या-1, अहिल्या-2, अहिल्या-3, अहिल्या-4, मैक्स 124, मैक्स 450, पी.के. 1024, पी.के. 1029, इंदिरा 9, परभणी सोना, प्रतिष्ठा, शक्ति, एम.ए.यू.एस. 81 इत्यादि.
अच्छे बीज प्राप्ति हेतु सम्पर्क करें –
- उपसंचालक कृषि, जिला-उज्जैन फोन – 0734-2513102
- संचालक प्रक्षेत्र ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर, फोन – 0761-2681021
- संचालक राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इन्दौर, फोन- 0731-2476188
- क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम, उज्जैन, फोन – 0734-2512181