JS 20-116 सोयाबीन की अधिसूचित किस्म
25 जून 2022, नईदिल्ली । JS 20-116 सोयाबीन की अधिसूचित किस्म – किस्म का नाम: जेएस 20-116
रिलीज का साल: 2019
उपज क्षमता: 16.32 किग्रा/हेक्टेयर
अनुशंसित राज्य / क्षेत्र: असम और उत्तर पूर्व राज्य, मध्य प्रदेश, पीला मोज़ेक वायरस के बुंदेलखंड क्षेत्र राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के मराठवाड़ और विदर्भ क्षेत्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा
किस्म की विशेषताएं: येलो मोज़ेक वायरस और चारकोल रोट के प्रतिरोधी
महत्वपूर्ण खबर:नैनो यूरिया के उपयोग से कृषि एवं पर्यावरण को फायदा