कृषि विभाग की डायग्नोस्टिक टीम द्वारा निरीक्षण
14 सितम्बर 2022, मन्दसौर । कृषि विभाग की डायग्नोस्टिक टीम द्वारा निरीक्षण – जिले के ग्राम भावगढ़ में निरीक्षण उपरांत पाया गया की कृषक श्री नाथूलाल, श्री मांगीलाल की सोयाबीन फसल में जल भराव से अफलन एवं जड़ सडऩ रोग देखा गया है। कृषक श्री अर्जुन की फसल सोयाबीन में जल भराव से तना मक्खी का आक्रमण देखा गया है। निरीक्षण के दौरान मंदसौर जिले के ग्राम चिल्लौद पिपलिया, नागर पिपलिया, सिंदपन एवं एलची, पाडलिया लाल मुहा आदि ग्रामों का भ्रमण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि डॉ. आनन्द कुमार बड़ोनिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. जी.एस. चुण्डावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री चेतन पाटीदार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के.एस. मुजाल्दा, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री इन्द्रकुमार चौधरी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना