गेहूं की फसल को माहू (एफिड) से कैसे बचाए
01 फरवरी 2023, नई दिल्ली: गेहूं की फसल को माहू (एफिड) से कैसे बचाए – माहू का प्रकोप गेहूँ फसल में ऊपरी भाग (तना व पत्तों) पर होने की दशा में इमिडाक्लोप्रिड 250 मिलीग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
जड़ माहू (रूट एफिड) गेहूँ के पौधे को जड़ से रस चूसकर पौधों को सुखा देते हैं। जड़ माहू के नियंत्रण के लिए बीज उपचार गाऊचे रसायन से 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. की 250 मिली या थाइमैथोक्सम की 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 300-400 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement


