फसल की खेती (Crop Cultivation)

उच्च उपज वाली मिर्च हाइब्रिड अर्का लोहित

27 जुलाई 2022, भोपाल: उच्च उपज वाली मिर्च हाइब्रिड अर्का लोहित – पौधे लम्बे, फल 7-8×1 सेमी, लटकता हुआ, दृढ़, गहरा हरा और पकने पर लाल हो जाता है, चिकना और अत्यधिक तीखा होता है। सिंचित और बारानी खेती दोनों के लिए उपयुक्त। उपज क्षमता 75-80 क्विंटल (हरा) या 15-18 क्विंटल (सूखा) प्रति एकड़।

महत्वपूर्ण खबर: सिंचाई उपकरण हेतु 27 जुलाई से 4 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Advertisements