पान की खेती के लिए किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपए
9 अप्रैल 2022, नई दिल्ली । पान की खेती के लिए किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपए – केंद्र सरकार कृषि विकास योजना (आर के वी वाई ) रफ्तार योजना के तहत देश में पान की खेती को बढ़ावा दे रही है । इस योजना के जरिए केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में पान की खेती के लिए क्लस्टर में बरोज (पंडाल) की स्थापना के लए 50% सहायता (1000 वगमीटर के लिए 50453/- रुपये) दे रही है।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक की अवधि के दौरान इस काम के तहत कुल 104 हेक्टेर को कवर किया गया है,और 8 करोड़ से अधिक का व्यय अभी तक किया गया है । वहीं मध्य प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 44.4 हेक्टेर को इस योजना के तहत कवर किया गया था और 4 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई थी ।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने जिले के उद्यानिकी / बाग़वानी अधिकारी से संपर्क करे ।
महत्वपूर्ण खबर: एम.पी. अपेक्स बैंक ने सभी किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान किया