फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन फलियां पीली पड़ने पर किसान करें कटाईः सोया अनुसंधान संस्थान की सलाह

29 सितम्बर 2023, भोपाल: सोयाबीन फलियां पीली पड़ने पर किसान करें कटाईः सोया अनुसंधान संस्थान की सलाह – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर द्वारा 25 सितंबर  से 1 अक्टूबर 2023 तक की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह दी गई है। ऐसे क्षेत्र जहाँ जून माह के अंतिम सप्ताह में बोवनी हुई थी, फसल 90-95 दिन की हो गई है, सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्में परिपक्व होकर कटाई के लिए लगभग तैयार है, अतः सोया कृषकों को निम्न सलाह दी जा रही है –

सोयाबीन की शीघ्र पकनेवाली किस्मों में 90% फलियों का रंग पीला पड़ने पर फसल की कटाई कर सकते हैं। इससे बीज के अंकुरण में विपरीत प्रभाव नहीं होता।

Advertisement
Advertisement
मौसम देखने के बाद ही कटाई करें किसान 

सोयाबीन फसल की कटाई करने से पहले किसान मौसम का पूर्वानुमान देखें  एवं कटाई के 4-5 दिन तक बारिश नहीं होने की सम्भावना पर ही कटाई करें, अन्यथा कटाई के बाद होने वाली वर्षा से फफूंद लगकर उत्पादन की गुणवत्ता में कमी आ सकती है।

सोयाबीन की कटी हुई फसल को धूप में सुखाने के पश्चात गहाई करें।  तुरंत गहाई करना संभव नहीं होने की स्थिति में बारिश से बचाने हेतु फसल को सुरक्षित स्थान पर इकठ्ठा करें।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement