फसल की खेती (Crop Cultivation)

धानुका आतंक (Aaatank) कीटनाशक: काम करने का तरीका, अनुमोदित फसलें, अनुशंसित मात्रा

30 जनवरी 2025, नई दिल्ली: धानुका आतंक (Aaatank) कीटनाशक: काम करने का तरीका, अनुमोदित फसलें, अनुशंसित मात्रा – धानुका आतंक (Aaatank) कीटनाशककार्बामेट समूह का एक विश्व प्रसिद्ध कीटनाशक है। यह तना एवं फल भेदक सुण्डियों एवं जीरे के माहू का लम्बे समय तक प्रभावी नियंत्रण करता है। इसकी सिफारिश की गई मात्रा का उपयोग करने पर फसल पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। आतंक वातावरण के लिये सुरक्षित एवं एकीकृत कीट प्रबन्धन के लिये उपयुक्त है और इसके उपयोग से उच्च गुणवत्ता वाली भरपूर फ़सल का उत्पादन मिलता है।

काम करने की तरीका

आतंक सम्पर्क एवं उदर विष क्रियाओं द्वारा तना छेदक, पत्ती मोड़क, पत्ती का हरा फुदका, सफेद पीठ वाला फुदका, गाल मिज, और पौधे का भूरा फुदका जैसे कीटों का नियंत्रण करता है।

फ़सलनीदा / रोगउपयोग मात्रा (मि.ली./एकड़)
बैंगनगोली और फल छेदक, एफिड्स300-400 मि.ली./एकड़
जीराएफिड्स300-400 मि.ली
धानतना छेडेक, फ़्लेफ़ फ़्लाफ़, फ़्ले का हरा फ़ुदका, सफ़ेद पिरा याला फ़ुडका, गॉल मिज़, उपचार का भूरा फ़ूडका320-400 (मि.ली./एकड़)
कपासएफिड्स,300-400 मि.ली
मूंगफलीएफिड्स, थ्रिप्स300-400 मि.ली
मिर्चएफिड्स, थ्रिप्स400 मि.ली
अन्य सब्जियाँएफिड्स, थ्रिप्स300-400 मि.ली
आमजैसिड्स400-600 मि.ली
लीचीफल छेदक400 मि.ली

पैक साइज

100 एमएल, 250 एमएल, 500 एमएल, 1 लीटर

विशेषताएं और लाभ

  • आतंक लंबे समय तक टहनियों और फलों के छेदकों तथा एफिड्स के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है।
  • अनुशंसित मात्रा में उपयोग किए जाने वाले आतंक का फसलों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • आतंक पर्यावरण के लिए सुरक्षित है तथा एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) प्रणाली में शामिल किए जाने के लिए उपयुक्त है।
  • आतंक उपचारित फसल बेहतर गुणवत्ता वाली अधिक उपज देती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements