सोयाबीन में तंबाकू कैटरपिलर पर नियंत्रण: तुरंत अपनाएं ये प्रभावी तरीके
02 अगस्त 2024, भोपाल: सोयाबीन में तंबाकू कैटरपिलर पर नियंत्रण: तुरंत अपनाएं ये प्रभावी तरीके – मध्य भारत में लगातार बारिश और बूंदाबांदी हो रही है, जिसके कारण सोयाबीन की फसल पर तंबाकू कैटरपिलर का खतरा बढ़ गया है। इन परिस्थितियों को देखते हुए, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह जारी की है, जो फसल की सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने में सहायक होंगी।
तंबाकू कैटरपिलर (स्पोडोप्टेरा लिटुरा) का नियंत्रण
इसके नियंत्रण के लिए निम्नलिखित कीटनाशकों में से किसी एक का छिड़काव करें:
- नोवालूरॉन + इंडोक्साकार्ब 04.50% SC: 825-875 मिली/हेक्टेयर
- एमामेक्टिन बेंजोएट 01.90% EC: 425 मिली/हेक्टेयर
- ब्रोफ्लानिलाइड 300 g/l SC: 42-62 ग्राम/हेक्टेयर
- एसिटामिप्रिड 25% + बाइफेंथ्रिन 25% WG: 250 ग्राम/हेक्टेयर
- फ्लूबेंडियमाइड 20% WG: 250-300 ग्राम/हेक्टेयर
- फ्लूबेंडियमाइड 39.35% w/w SC: 150 मिली/हेक्टेयर
- इंडोक्साकार्ब 15.80% EC: 333 मिली/हेक्टेयर
- टेट्रानिलिप्रोल 18.18 SC: 250-300 मिली/हेक्टेयर
- स्पिनोटेरम 11.7 SC: 450 मिली/हेक्टेयर
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: