राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

क्या आप भैंस को पालते है, तो नमक को न करें नजर अंदाज

11 सितम्बर 2025, भोपाल: क्या आप भैंस को पालते है, तो नमक को न करें नजर अंदाज – जी हां ! कृषि विशेषज्ञों का यह कहना है कि भैंस पालकों को नमक को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि भैंस को नमक नहीं खिलाया गया तो नुकसान हो सकता है.

विशेषज्ञों ने बताया कि नमक भैंस के शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना इंसानों के लिए. अगर भैंस के रोज के आहार में नमक की सही मात्रा नहीं मिल रही है, तो इससे उसका पाचन, भूख और दूध उत्पादन सब पर असर पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement

सेहत और दूध उत्पादन के लिए नमक  जरूरी तत्व

भैंस की अच्छी सेहत और दूध उत्पादन के लिए नमक एक बेहद जरूरी तत्व है. नमक में मौजूद सोडियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज भैंस के शरीर में पोषण संतुलन बनाए रखते हैं. अगर नमक की कमी हो जाए तो भैंस सुस्त हो जाती है, भूख कम हो जाती है और दूध का उत्पादन भी घटने लगता है. इसलिए पशुपालकों को चाहिए कि वे अपने पशु के रोजाना के खाने में एक निश्चित मात्रा में नमक जरूर मिलाएं.

कई तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं

अगर भैंस के आहार में नमक नहीं है या बहुत कम मात्रा में है, तो इससे कई तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं  – जैसे
 दूध उत्पादन कम हो जाता है
मूत्र संबंधी रोग हो सकते हैं
पेट की बीमारियां बढ़ सकती हैं
शरीर में कमजोरी और चिड़चिड़ापन आने लगता है
कभी-कभी भैंस की मृत्यु भी हो सकती है

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement