राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार में भैंस पालन को बढ़ावा, समग्र भैंस पालन योजना की शुरुआत

02 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार में भैंस पालन को बढ़ावा, समग्र भैंस पालन योजना की शुरुआत – बिहार सरकार ने राज्य में भैंस पालन को बढ़ावा देने के लिए “समग्र भैंस पालन योजना” की शुरुआत की है। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, बेरोजगार युवक-युवतियों को 1 एवं 2 उन्नत नस्ल के दुधारू भैंस की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए हैं।

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही दूध उत्पादन को बढ़ाना है। इसके लिए सरकार द्वारा समग्र भैंस पालन योजना के तहत  1 एवं  2 उन्नत नस्ल के दुधारू भैंस की डेयरी इकाई के लिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को 75 प्रतिशत एवं अन्य सभी वर्गों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।

 योजना के तहत 1 उन्नत नस्ल के दुधारू भैंस की डेयरी इकाई की स्थापना के लिए इकाई लागत 1,21,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 75 प्रतिशत अधिकतम 90,750 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अन्य सभी वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 60,500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं 2 उन्नत नस्ल के दुधारू भैंस की डेयरी इकाई की स्थापना की लागत 2,42,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 75 प्रतिशत अधिकतम 1,81,500 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं अन्य सभी वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 1,21,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

आवेदन कहाँ करें?

समग्र भैंस पालन योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 25 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान यह आवेदन विभागीय वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। किसानों को आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ज़मीन का अद्यतन रसीद, जाति प्रमाण-पत्र, विभागीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अद्यतन बैंक पासबुक आदि दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements