पशुपालन (Animal Husbandry)

बकरी पालक सम्मेलन में पशुपालक सीखेंगे बकरी पालन से आय बढ़ाने के गुर

05 सितम्बर 2022, भोपाल: बकरी पालक सम्मेलन में पशुपालक सीखेंगे बकरी पालन से आय बढ़ाने के गुर – मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल 6 सितम्बर को सुबह 11 बजे भोपाल के राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, वैशाली नगर में बकरी पालन के प्रोत्साहन के लिये पशुपालकों के सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में मथुरा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, जबलपुर पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और महू पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय सहित बकरी पालन विशेषज्ञ, पशुपालकों को बकरी पालन और पोषण आहार से उन्नत पालन की तकनीकों से अवगत कराएँगे।

संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश से लगभग 300 पशुपालक, उद्यमी और संबंधित व्यवसायी भाग ले रहे हैं। पशुपालकों और उद्यमियों द्वारा अपनी सफलता की कहानियाँ भी साझा की जाएंगी, जिसका लाभ नये बकरी पालकों को मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: चंबल संभाग में कई जगह वर्षा, 6  जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा संभावित 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement