इंदौर से शुरू हुई STIHL इंडिया की ‘परिवर्तन यात्रा’ – कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की पहल
27 मई 2025, इंदौर: इंदौर से शुरू हुई STIHL इंडिया की ‘परिवर्तन यात्रा’ – कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की पहल – STIHL इंडिया ने मध्य प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन यात्रा’ का शुभारंभ किया है। यह 45 दिवसीय अभियान कस्तूरबा ग्राम कृषि विकास केंद्र, इंदौर से रवाना हुआ, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और STIHL इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
STIHL एक विश्वप्रसिद्ध जर्मन ब्रांड है, जो पिछले 95 वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाले आउटडोर पावर टूल्स और उपकरणों के लिए जाना जाता है। इस अभियान के माध्यम से कंपनी किसानों को आधुनिक मशीनों के लाभों से अवगत कराना चाहती है।

यात्रा के दौरान यह अभियान प्रदेश के विभिन्न जिलों और कस्बों में पहुंचेगा। किसानों से सीधा संवाद, लाइव डेमो और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण के फायदों को बताया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री मधु वर्मा (विधायक), सुश्री प्रियंका चौहान (पार्षद), डॉ. राधे श्याम टेलर (प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर) और डॉ. अर्पणा वाजपेयी (मुख्य वैज्ञानिक) मौजूद रहे। वक्ताओं ने किसानों से अपील की कि वे खेती में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करें जिससे उत्पादन क्षमता बढ़े और मेहनत कम हो। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण भारत के कृषि क्षेत्र को नई दिशा दे रहा है।
STIHL इंडिया की ओर से श्री दिव्यजॉय त्रिपाठी (रीजनल हेड – पश्चिम भारत), श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी (ट्रेड मार्केटिंग मैनेजर), श्री अनीमेष वघेला (एरिया सेल्स मैनेजर) और श्री उमेश शर्मा (स्टेट हेड – मध्य प्रदेश व गुजरात) ने परिवर्तन यात्रा की रूपरेखा साझा की और किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली मशीनें उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम का समापन झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करने के साथ हुआ। यह परिवर्तन यात्रा पूरे मध्य प्रदेश में किसानों को आधुनिक और टिकाऊ खेती के लिए प्रेरित करती रहेगी, स्थानीय सहभागिता को बढ़ाएगी और उन्हें भविष्य की खेती के लिए तैयार करेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: