सितंबर 2025 में सोनालिका ने रचा नया कीर्तिमान – दर्ज की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, 20,786 ट्रैक्टर
07 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: सितंबर 2025 में सोनालिका ने रचा नया कीर्तिमान – दर्ज की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, 20,786 ट्रैक्टर- भारत की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर्स ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने इस अवधि में कुल 20,786 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो घरेलू बाजार में बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन के सकारात्मक माहौल का परिणाम है।
सोनालिका ने अगस्त 2025 से अपने वार्षिक ऑफर ‘हेवी ड्यूटी धमाका’ की घोषणा की थी, जिसके तहत किसानों को आधुनिक तकनीक वाले ट्रैक्टर आकर्षक मूल्यों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा ट्रैक्टरों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किए जाने से किसानों का विश्वास और बढ़ा है तथा ट्रैक्टरों की खरीद और अधिक सुलभ हुई है।
कंपनी ने बताया कि उसकी एकीकृत ट्रैक्टर निर्माण इकाई और मजबूत आपूर्ति श्रृंखला ने उत्पादन और डिलीवरी को समय पर सुनिश्चित किया है।
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा, “सितंबर 2025 में हमने 20,786 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। यह हमारी विकास यात्रा में एक अहम कदम है और भारतीय किसानों की भावना को दर्शाता है, जो हमें लगातार प्रेरित करती है।”
उन्होंने कहा कि विस्तारित मानसून सीजन और केंद्र सरकार के जीएसटी में कमी के निर्णय ने किसानों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और उन्हें नई तकनीक वाले ट्रैक्टर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। “हम किसानों के साथ खड़े रहकर हर फसल में उनके प्रगति के प्रयासों को समर्थन देते रहेंगे,” उन्होंने जोड़ा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture