सोनालिका ने मई 2025 में अब तक की सबसे अधिक 14,213 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की
07 जून 2025, नई दिल्ली: सोनालिका ने मई 2025 में अब तक की सबसे अधिक 14,213 ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने मई 2025 में कुल 14,213 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जो किसी भी मई माह के लिए कंपनी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।
कंपनी ने बताया कि यह बिक्री आंकड़ा किसानों की जरूरतों और खेतों में उपयोगी तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने का परिणाम है। सोनालिका विभिन्न क्षेत्रों की खेती के अनुरूप बड़े इंजन, विशेष ट्रांसमिशन सिस्टम और हाइड्रोलिक सुविधाओं वाले ट्रैक्टर उपलब्ध कराता है।
मानसून की समय पर शुरुआत ने कृषि क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनज़र, सोनालिका ने ‘सोनालिका जून डबल जैकपॉट’ ऑफर की घोषणा की है, जिसमें किसानों को 1,975 पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।
इस विषय पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, “हमने वित्त वर्ष 2025-26 के मई महीने में 14,213 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। मानसून की समय पर शुरुआत से ट्रैक्टरों की मांग बढ़ने की संभावना है और हम इसके लिए तैयार हैं।”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: