एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

राइस ट्रांसप्लांटर मशीन का प्रदर्शन

21 जुलाई 2021, सिवनी ।  राइस ट्रांसप्लांटर मशीन का प्रदर्शन – खरीफ सीजन में  बेहतर कृषि उत्पादन के लिए मशीनों का उपयोग होना आवश्यक है इन मशीनों से कम समय में अधिक कार्य कर कृषि उत्पादन बढ़ा सकते हैं। कृषि  विज्ञान केंद्र  प्रक्षेत्र पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग  एवं निजी संस्था द्वारा धान रोपाई की मशीन पैडी ट्रांसप्लांटर का प्रदर्शन किया गया  ।  इस अवसर पर जिले के  उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में धान ट्रांसप्लांटर मशीन किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प है इसमें कम समय में अधिक से अधिक क्षेत्र में धान रोपाई का कार्य किया जा सकता है उन्होंने स्वयं रोपाई मशीन को चला कर देखा जो कि बहुत आसान था । धान रोपाई के लिए 6 रो पैड़ी ट्रांसप्लांट मशीन बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रही है यह मशीन कृषि अभियांत्रिकी‌ एवं कृषि विभाग  के दिशा-निर्देश के माध्यम से किसानों को  उपलब्ध कराई जाएगी । इस मशीन के उपयोग से एक या दो मजदूरों के साथ कम समय एवं कम लागत में धान की रोपाई की जा सकती है । परंपरागत धान रोपाई पद्धति में  जहां 4000 से 5000  रुपए की लागत प्रति एकड़ आती है वहीं  मशीन द्वारा रोपाई करने में मात्र 1500, रुपए खर्च आता है। मशीन के उपयोग से लागत में कमी के साथ उत्पादन भी अधिक  प्राप्त कर सकते हैं । 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement