एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

मध्य प्रदेश में अनुदान पर कृषि यंत्रों के लिए पंजीयन करवाएँ

मध्य प्रदेश में अनुदान पर कृषि यंत्रों के लिए पंजीयन करवाएँ

जिलेवार लक्ष्य जारी

11 जून 2020, भोपाल। वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर कृषि  यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये गए  है।

इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 13 जून 2020 दोपहर 12 बजे से 22 जून 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 23 जून 2020 को निकाली   जायेगी. चयन किये गए  कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। 

Advertisement
Advertisement

यंत्र जिनके लक्ष्य जारी किये गए  है :- 

1. रोटावेटर

2. सीड ड्रिल 

Advertisement8
Advertisement

3. पावर वीडर

Advertisement8
Advertisement

4. लेजर लेण्ड लेवलर

5. पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक

6. क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल मिल

7. पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)

8. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल

Advertisement8
Advertisement

9. रेज्ड बेड प्लान्टर/रिज फर्रो प्लान्टर/ मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर  विथ 10.इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर

“मांग अनुसार” (on demand) श्रेणी में कृषि यंत्रों 

कृषि अभियांत्रिकी विभाग के संचालक श्री राजीव चौधरी ने बताया  की  कुछ नवीन तकनीक के कृषि यंत्र मांग अनुसार (on demand) श्रेणी में रखे गए है। कृषक यदि इन यंत्रो को लेने के इच्छुक है तो वे अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है। साथ ही  इन यंत्रो हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा। सम्मिलित यंत्र मांग अनुसार (on demand) श्रेणी

1. पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर 

2 . पावर हैरो

3.  रेक

4.  बेलर

5 . न्यूमेटिक प्लांटर

6 . हैप्पी सीडर / सुपर सीडर 

OTP  से ऑनलाइन पंजीकरण                                                

श्री चौधरी ने बताया  की  इस वर्ष Covid -19 महामारी जनित परिस्थितियों के कारण पोर्टल पर अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर कृषकों के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जावेगें। कृषक कही से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। 

आवेदन में  भरे गए मोबाइल नंबर पर कृषको को एक ओ.टी.पी  (OTP) प्राप्त होगा इस OTP के  माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे।  पोर्टल में आगे होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर OTP व्यवस्था लागू होगी। 


कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक मान्य

संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री चौधरी ने बताया  भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता क्रमशः 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गई थी।  कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलंब होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैद्यता को 31 दिसंबर 2020 तक जारी रखा है।  अतः सभी टेस्ट रिपोर्ट अब 31 दिसंबर 2020 तक मान्य मानी जावेंगी। 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement