एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यंत्रों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

11 जनवरी 2022, भोपाल । कृषि यंत्रों के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ीई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर स्ट्रॉ रीपर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये गए थे, जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि धरोहर राशि  रू. 5000/- के ड्राफ्ट के साथ 9 जनवरी 2022 निर्धारित की गई थी, परन्तु प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण डिमांड ड्राफ्ट बनवाने में आने वाली समस्या को देखते हुए स्ट्रॉ रीपर एवं रिवर्सिबल प्लाऊ/मेकेनिकल/हाइड्रोलिक के आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 12 जनवरी 2022 तक बढ़ाई जाती है। अब प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 13 जनवरी 2022 को सम्पादित की जायेगी। 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement