एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

इंडियन बैंक ने ट्रैक्टर फाइनेंसिंग के लिए टैफे और टीएमटीएल के साथ किया एमओयू

21 जुलाई 2023, नई दिल्ली: इंडियन बैंक ने ट्रैक्टर फाइनेंसिंग के लिए टैफे और टीएमटीएल के साथ किया एमओयू – इंडियन बैंक ने इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक इमरान अमीन सिद्दीकी की उपस्थिति में, ट्रैक्टरों के वित्तपोषण के लिए भारत में ट्रैक्टरों के अग्रणी ओईएम, टीएएफई और टीएमटीएल के साथ साझेदारी की हैं। यह गठजोड़ किसानों और अन्य व्यक्तियों को आसानी से  लोन प्रोसेसिंग के लाभ के साथ सस्ती ब्याज दरों पर ट्रैक्टर ऋण उपलब्ध कराएगा ।

इस अवसर पर इंडियन बैंक के ग्रामीण बैंकिंग/एसएलबीसी/आरआरबी के महाप्रबंधक वी.चंद्रशेखरन ने कहा, “टैफे और टीएमटीएल के साथ सहयोग से हम देश भर में बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों को त्वरित और आसान  वित्तपोषण प्रदान कर सकेंगे। इंडियन बैंक की पूरे देश में मजबूत उपस्थिति है। हम इस वित्त वर्ष 2023-24 में 500 करोड़ रुपये की मंजूरी की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

टाई-अप के बारे में विस्तार से बताते हुए, परमेश्वर रेड्डी देवी, चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर , टैफे और टीएमटीएल ने कहा, “इंडियन बैंक के साथ सहयोग सभी टैफे और टीएमटीएल ग्राहकों को सरल वित्तपोषण विकल्प, साथ ही सर्वोत्तम श्रेणी का स्वामित्व अनुभव और सहायता प्रदान करने में मदद करता है।”

इस अवसर पर मणि सुब्रमण्यम, जीएम, ग्रामीण बैंकिंग और नरेंद्र कुमार शर्मा, जीएम, एमएसएमई, और श्री सौरभ डालमिया, वर्टिकल हेड (सीएमएस) उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement