किसान पाइप, स्प्रिंकलर, पम्प सेट के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे
24 जून 2021, इंदौर। किसान पाइप, स्प्रिंकलर, पम्प सेट के लिए 4 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे -कृषि यांत्रिकी संचालनालय , मध्य प्रदेश द्वारा इस वर्ष बुंदेलखंड पैकेज के तहत 6 जिलों (सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी) में सिंचाई उपकरण (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, विद्युत पम्प सेट) के लक्ष्य जारी किये है। किसान भाई दिनांक 22 जून 2021 दोपहर 12 बजे से 04 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
इसी तरह वर्ष 2021-2022 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन एवं ऑइल पाम) के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (धान) के तहत 8 जिलों (कटनी, मंडला, डिंडोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर) में (पाइपलाइन सेट, पम्प सेट) के लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । कृषक 04 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 05 जुलाई को निकाली जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची शाम 05 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। मोबाईल से पंजीयन हेतु इस लिंक पर क्लिक करें https://dbt.mpdage.org/Modules/AppRequest/frm_Agri_application_request.aspx