एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यंत्रों के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन करें

20 दिसंबर 2021, इंदौर: कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा  वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर निम्नलिखित कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । कृषक दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 27 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।  प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।  
 
आवेदन हेतु जो यंत्र उपलब्ध  हैं वे इस प्रकार हैं – स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित) (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु) और रीपर कम बाइंडर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)। उपरोक्त समस्त यंत्रों पर धरोहर राशि की अनिवार्यता होगी।

महत्वपूर्ण जानकारीअफीम उत्पादक किसानों की सूची वर्ष 2021-22

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement