Uncategorized

विशेषज्ञों ने बताए फायदे के गुर

खंडवा। कृषि विभाग की पी.पी. पार्टनर के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा खंडवा, जिले के विकासखंड खालवा पंधाना एवं छैगांवमाखन के चयनित कृषकों को जिले के बाहर भ्रमण एवं अध्ययन कराया गया। चयनित कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र खरगौन में डॉ. संजीव वर्मा एवं डॉ. विनोद मितलैया ने प्रशिक्षण दिया। डॉ. वर्मा एवं डा. मित्तोलिया ने कृषको को आधुनिक खेती के विषय में विस्तार से जानकारी दी। किसानों ने दल को प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र सत्राटी में भी प्रशिक्षण दिलाया गया।

यहां पर सहायक संचालक कृषि श्री एस.एल. पवार ने कृषकों को प्रशिक्षण दिया, श्री पवार ने किसानों को उर्वरक के संतुलित उपयोग के बारे में बताया एवं आवश्यकता से अधिक उर्वरक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद भ्रमण दल बड़वानी जिले के ग्राम अंजड पहुंचा यहां पर भ्रमण दल ने अंजड़ में गुरूकृपा नर्सरी एवं एग्रो फार्म हाउस का भ्रमण किया। फार्म हाऊस संचालक श्री जयदेव सिंह पाटीदार ने उन्नत तकनीक से खेती के विषय में बताया। श्री पाटीदार ने किसानों को बताया कि उन्नत तकनीक के द्वारा कम जगह में ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं।
भ्रमण दल के साथ के.जे. एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि रामस्वरूप लौवंशी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement