Uncategorized

सोनालीका का ‘महासंग्राम’ 15 फरवरी से

4 दिवसीय मेगा सर्विस कैम्प

भोपाल। भारत की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. प्रदेशव्यापी 4 दिवसीय मेगा सर्विस कैम्प ‘महासंग्राम’ का शुभारंभ 15 फरवरी से कर रही है। यह अभियान 15 से 18 फरवरी 2018 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य सोनालीका ट्रैक्टर ग्राहक को अधिकाधिक सेवा देना है। यहां उल्लेखनीय होगा कि पूर्व में भी सितम्बर 2017 में सोनालीका ने इसी तरह का अभियान चलाया था। जिसे किसानों का अच्छा प्रतिसाद मिला था।

Advertisement
Advertisement

मुख्य आकर्षण

  • फ्री फिल्टर किट ऑइल चेन्ज कराने पर
  • 5 वर्ष की वारंटी नये ट्रैक्टर पर
  • लेबर फ्री रखरखाव अनुबंध स्कीम उपलब्ध

सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. के श्री सचिन राणा कस्टमर केयर (म.प्र.-छ.ग.) ने बताया कि इस सर्विस केम्प का प्रमुख आकर्षण फ्री फिल्टर किट है। यह फिल्टर किट इस अभियान के दौरान सभी सर्विस होने वाले ट्रैक्टर ग्राहकों को मुफ्त दी जायेगी। इसके अतिरिक्त लेबर चार्ज, ग्रीसिंग और वाशिंग भी फ्री रहेगा। पार्ट्स व ऑइल पर 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गत महासंग्राम अभियान की तरह इस बार भी लेबर फ्री रखरखाव अनुबंध योजना उपलब्ध होगी। महासंग्राम मेगा फ्री सर्विस कैम्प प्रदेश के सभी सोनालीका ट्रैक्टर विक्रेताओं के यहां आयोजित होगा। उन्होंने सभी सोनालीका ट्रैक्टर ग्राहक किसानों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement