विधि – 100 मिलीलीटर सिरके में लहसुन के दो टुकड़े मिलाइए। इसमें पिसे हुए तेजपत्ते और लैवेंडर डालिए। पैर धोने के पानी में इस मिश्रण को पांच चम्मच मिलाइए। आप हफ्ते में तीन बार इस क्रिया को दोहरा सकते हैं।
फायदे – लहसुन एक बेहद कारगर एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटी पैरासिटिक औषधि है। सबसे खास बात यह है कि इसमें एजॉइन नामक एक यौगिक होता है, जो फंगस के मामले में काफी फायदेमंद होता है। गौरतलब है कि फंगस की वजह से ही हमारे पैरों में इंफेक्शन की समस्या होती है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि लहसुन के इस प्रयोग से लोग पूरी तरह पैरों के इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं।
Advertisements
- तुलसी से कीजिए सर्दी और फ्लू का इलाज
- पुदीने से दुरुस्त कीजिए पेट