समस्या- संकर धान लगाना चाहता हूं कृपया प्रमुख सावधानियां बताएं।
रमाशंकर मौर्य, होशंगाबाद
समाधान – संकर धान का विस्तार बड़ी तेजी से हो रहा है कारण इससे अधिक उत्पादन भी अच्छा मिलता है परंतु कुछ सावधानियों का पालन आवश्यक होगा।
- रोपा पद्धति द्वारा ही इसे लगाया जाये छिड़क के नहीं लगायें।
- एक वर्ग मीटर की नर्सरी में 20 ग्राम से अधिक बीज नहीं डालें।
- एक स्थान पर एक ही पौधा दो से.मी. गहराई पर लगाया जाये।
- संतुलित मात्रा में उर्वरक दिया जाये। इस कारण खेत की मिट्टी की जांच पहले ही करा लें।
- सूक्ष्म तत्व जस्ता, गंधक आदि का उपयोग करें।
- पुराने बीज का उपयोग हर वर्ष कदापि नहीं करें।
- सिंचाई व्यवस्था पुख्ता की जाये।