Uncategorized

एलोवेरा से कीजिए सनबर्न का इलाज

विधि – एलोवेरा की पत्तियां मोटी और मांसल होती हैं। उनकी ऊपरी परत हटाइए और अंदर मौजूद जेल को इकट्ठा कर लीजिए। इसे सनबर्न से प्रभावित त्वचा पर लगाइए। यह जरूर ध्यान रखिए कि सबसे पहले इसे कोहनी के पास लगाइए और देखिए कि यह आपकी स्किन को सूट कर रहा है या नहीं।
फायदे – इसमें 96 फीसदी पानी और 4 फीसदी अमीनो एसिड, एंजाइम जैसे सक्रिय घटक होते हैं। ये ही त्वचा की मरम्मत करते हैं। ऐलोवेरा में एलोएक्टिन बी नामक एक केमिकल भी मौजूद होता है, जिसमें एंटी बैक्टीरियल और  एंटी फंगल गुण होते हैं। यह इम्यून सिस्टम को संतुलित रखता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *