Uncategorized

दूरदर्शन, आकाशवाणी कृषकों को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम दें

Share

(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘आत्मा’ अंतर्गत दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित कृषि कार्यक्रमों के संबंध में एक बैठक का आयोजन गत दिनों संचालनालय कृषि में किया गया। संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास    श्री मोहन लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, महिला तथा बाल विकास विभाग, बीज महासंघ तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक में पारित प्रस्ताव अनुसार आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित कृषि कार्यक्रमों को प्रायोजित करने के संबंध में निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से विभागीय संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये सभी सम्बद्ध विभागों से अनुरोध किया गया कि वे किसानों के लिये उपयोगी विषयों की चयन सूची तैयार कर उपलब्ध करायें।
संयुक्त संचालक आत्मा    श्री एम.एल.जैन ने सभी सदस्यों को कृषि महोत्सव की जानकारी देते हुए अपने-अपने स्तर से व्यापक प्रचार- प्रसार का अनुरोध किया। संचालक कृषि श्री मोहन लाल ने कहा कृषकों को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियां जैसे कृषक व कृषक समूह सम्मान एवं पुरस्कार, कृषक भ्रमण,खेत तीर्थ, कृषक पाठशाला, किसान विज्ञान मेले, संगोष्ठियां तथा कृषि महोत्सव के अंतर्गत किये जाने वाले आयोजनों का प्रचार-प्रसार आकाशवाणी तथा दूरदर्शन करे।
कृषि महोत्सव का प्रचार
आकाशवाणी की ओर से श्री सिंह तथा श्रीमती प्रीति छड़ीदार ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आकाशवाणी के समस्त केन्द्रों से कृषि महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि समस्त जिलों के कृषि अधिकारी अपने नजदीक के रेडियो स्टेशन से सम्पर्क कर स्थानीय प्रसारणों में तकनीकी जानकारी से युक्त प्रसारणों में सहयोग करते रहें। कृषि रथों के संचालन से भी अवगत करायें, जिससे कि अधिकतम किसानों को लाभ       मिल सके।
जिलों को निर्देश
संचालक कृषि ने इस संबंध में जिलों को निर्देश जारी करने के लिये सहमति व्यक्त की। बीज महासंघ के सलाहकार श्री एस.एस.भटनागर ने बीजोत्पादन से जुड़े विषय सुझाए। कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ओर से श्री पीएस श्याम ने रेज्ड बेड, प्लांटर, हैप्पी सीडर तथा नरवाई न जलाने के संबंध में उपयोगी कार्यक्रमों के विषय सुझाए।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *