Uncategorized

बावली में कृषक संगोष्ठी

Share

गोटेगांव स्थित ग्राम बावली में गत दिनों संध्या-भजन एवं किसान मिलन पर्व का आयोजन श्री संदीप सिंह गौर एवं काशी भईया पटेल द्वारा किया गया, जिसमें जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद महाराज जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस संगोष्ठी में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए श्री महाराज  ने किसानों को गाय के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि हमें गाय के गोबर- मूत्र से स्वनिर्मित खाद एवं दवाई (कीटनाशक) का उपयोग करना चाहिए, जिससे उत्पादन लागत में कमी आयेगी तथा भूमि की उर्वराशक्ति में वृद्धि होगी साथ ही शुद्ध अनाज का उत्पादन होगा तथा भूमि में स्थित जल भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।          श्री महाराज जी ने जोर देकर कहा कि हार्वेस्टर होने के बाद खेत में आग लगाने के स्थान पर हमें उस नरवाई से भूसा का निर्माण करना चाहिए, जो हमारी गौ-माता के भोजन हेतु उपयोगी होगा एवं खेतों के मित्र जीवाणु भी नष्ट नहीं होंगे तथा नाभिकीय गर्मी को बढऩे से रोकने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं महापौर जबलपुर सुश्री कल्याणी पाण्डे, ठा. खारक सिंह परिहार, नीरज देव चौधरी, ठा. शिवदयाल, उमाशंकर पालीवाल, ठा. रंजीत सिंह, ठा. मनोज सिंह, राकेश सिंह, आशुतोष, अर्जुन पटेल पत्रकार कृषक जगत, आकाश, अजय सिंह वक्शी, भजन गायक विनोद गोठिया, बृजेश दीक्षित, सुरेन्द्र वक्शी का विशेष सहयोग रहा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *