Uncategorized

गेहूं की बुआई के समय पोटाश दिया था, क्या अब पोटाश का छिड़काव करना आवश्यक है।

Share

समाधान- यदि आपने बुआई के समय पोटाश 10 किलोग्राम प्रति हेक्टर की दर से दे दिया था तो आपको खड़ी फसल में छिड़काव द्वारा पोटाश देने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। यदि आपके खेत में पोटाश की कमी है तो फसल में पत्तियां किनारों से पीली पड़ जाती है इससे आप पोटाश की कमी को खड़े खेत में पहचान सकते हैं।
अच्छा होगा कि आप गेहूं की फसल की कटाई के बाद अपने खेत से मिट्टी के नमूने लेकर उनकी मिट्टी प्रयोगशाला में मुख्य व शुक्य तत्वों की जांच करा दें। उसके परिणामों तथा अगली फसल में तत्वों की आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें।

-जय पटेल, नीमच ग्राम- देव नगर, जि.- नरसिंहपुर

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *