Uncategorized

कृभको बीज इकाई द्वारा कृषक संगोष्ठी आयोजित

आगर-मालवा। कृभको द्वारा विगत दिवस सिद्धांचल वेयर हाऊस आगर में उप संचालक कृषि श्री आर. पी. कनेरिया की उपस्थिति में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. जी.आर. अम्बावतिया व डॉ. ए.के. मिश्रा ने किसानों को बीज उत्पादन एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी के बारे में बताया। उप बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री ए.के. तोमर ने किसानों को बीज उत्पादन से संबंधी तकनीकी जानकारी दी।
कृभको राज्य विपणन कार्यालय के डॉ. मनीष चौहान ने कंपनी नीति से किसानों को अवगत कराया। संगोष्ठी में सहकारिता विभाग के श्री ठाकुर, आत्मा परियोजना के वेदप्रकाश, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित कृषकगण उपस्थित थे। संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ओमवीर राणा तथा आभार कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री जयप्रकाश पाटीदार ने माना।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement