Uncategorized

एन.जी. सुगंधी एंड कंपनी किसानों का विश्वास

धार। जिला ही नहीं मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र के कृषकों में यह नाम वर्षों पुरानी पहचान लिये है। एन.जी. सुगंधी एंड कंपनी पिछले 160 वर्षों से व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पिछले 35 वर्षों से यहां कीटनाशक, बीज 80 कंपनियों के उपलब्ध कराते हैं। पिछले 10 वर्षों से कम्प्यूटर बिल एवं केशलेश व्यवस्था का पालन किया जा रहा है। संस्था के युवा 35 वर्षीय संचालक श्री राहुल सुगंधी अपनी एम.बी.ए.शिक्षा एवं पिता श्री प्रेमनारायण सुगंधी के अनुभवों पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्र में जैविक उत्पादों के नाम पर कृषकों को भ्रमित कर घटिया कृषि आदान उपलब्ध करवाने के विरोधी श्री सुगंधी बताते हैं कि लायसेंस धारी कृषि सेवा केन्द्रों के होते हुए इन जैविक उत्पादों के प्रतिनिधि मोटर साइकिल पर घूम-घूम कर घटिया उत्पाद उपलब्ध कराते हैं विभाग इन पर कार्यवाही करें। एन.जी. सुगंधी एंड कंपनी का सदैव कर्तव्य रहा है कि कृषकों को उच्चकोटि के कृषि आदान उपलब्ध हों।

 

Advertisements
Advertisement
Advertisement