Uncategorized

रिलायंस फाउण्डेशन एवं कृषक जगत ने दिखाई सफलता की राह – गोविन्द सिंह बने प्रेरणा स्त्रोत

भोपाल। युवा कृषक श्री गोविंद सिंह दांगी अपनी 7 ए$कड़ कृषि भूमि से कठिनाई के साथ अपना भरण-पोषण करते थे। लेकिन आज वे अपने क्षेत्र के कृषकों के लिये प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। क्षेत्र के कृषक उनके खेत पर आकर उनसे खेती की जानकारी ले रहे हैं और उनकी फसल की सराहना कर रहे हैं। यह संभव हुआ रिलायन्स फाउण्डेशन एवं कृषक जगत के संयुक्त प्रयासों से।
भोपाल जिले के ग्राम सेमरीकलां के निवासी 35 वर्षीय श्री गोविन्द सिंह दांगी का खेती-किसानी पारिवारिक व्यवसाय है। अब तक पारम्परिक रूप से खेती करने वाले परिवार से जुड़े श्री दांगी अब अपने क्षेत्र में एक उन्नत एवं सफल कृषक की पहचान बना चुके हैं। उनके अनुसार रिलायन्स फाउण्डेशन के कृषि ज्ञान मेले, रेडियो कार्यक्रम एवं कृषक जगत में प्रति सप्ताह प्रकाशित होने वाली कृषक सलाह ने उनकी खेती को एक नई दिशा दी। वे इन माध्यमों के निरंतर सम्पर्क में रहे। बीज से लेकर बोवाई और पौध संरक्षण तक के लिये इन माध्यमों से मिल रही सटीक जानकारी का उपयोग अपने कृषि कार्य में किया। वर्तमान में वे सोयाबीन, मूंगफली एवं तुअर की खेती कर रहे हैं। इन फसलों के लिये अब तक उन्होंने इन माध्यमों के द्वारा मिली रिलायन्स फाउण्डेशन की सलाहानुसार ही कार्य किया। अभी उनकी तीनों फसलें स्वस्थ हैं और श्री दांगी को इनसे भरपूर उत्पादन की उम्मीद है।

Advertisements