Uncategorized

कड़कनाथ ने दिलाया केवीके को पुरस्कार

Share

भोपाल। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ को कड़कनाथ ने भारतीय कृषि अनु. परिषद का प्रतिष्ठित फखरूद्दीन अली अहमद पुरस्कार दिलाया है। यह पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 89वें स्थापना दिवस समारोह में दिया गया। इस पुरस्कार में केन्द्र को प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख रुपये नगद दिये गये। उल्लेखनीय है कि आईसीएआर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर फखरुद्दीन अली अहमद पुरस्कार आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों की आजीविका में सुधार हेतु उनकी खेती की पद्धति में किए गए अनुसंधान के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार झाबुआ जिले के आदिवासियों की आजीविका में स्थायित्व एवं बढ़ोत्तरी हेतु फसल विविधीकरण द्वारा कृषिगत आय बढ़ाने के प्रयासों के साथ कड़कनाथ मुर्गी का डीपलिटर पद्धति द्वारा पालन, उनका रख-रखाव, कम लागत का मुर्गी दाना बनाना, उनके विपणन एवं इस तकनीक के प्रचार-प्रसार द्वारा आदिवासी किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ कृषि के बेमौसम में आदिवासियों को मुर्गी पालन से मिले रोजगार से उनके आजीविका हेतु पलायन को रोकने में मिली सफलता को ध्यान में रखकर दिया गया। यह पुरस्कार कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आई.एस. तोमर, डॉ. आर.के. यादव एवं प्रो. अनिल कुमार सिंह, कुलपति रा.वि.सिं.कृ. वि.वि., ग्वालियर ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह से ग्रहण किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *