Uncategorized

जुआरी ने मनाया स्थापना दिवस

भोपाल। एडवेंटज समूह की कंपनी जुआरी एग्रो केमिकल्स लि. के 50 वर्ष पूर्ण होने पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर ग्राम केवलाझिर, ब्लॉक- बाड़ी, जिला-रायसेन में किसान सम्मान दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। किसान सभा में कृषि विज्ञान केन्द्र नकतरा से डॉ. आर.एस. राघव वैज्ञानिक मृदा विज्ञान, बकतरा के पूर्व विधायक श्री देव कुमार पटेल, मण्डल अध्यक्ष श्री होशियार सिंह चौहान, जुआरी एग्री केमिकल्स एवं पारादीप फास्फेट लि. के राज्य प्रबंधक श्री बी.के. मिश्रा, मुख्य प्रबंधक डॉ. ए.के. राणा, उप प्रबंधक श्री मनीष शर्मा एवं केवलाझिर, भैसाया, आमोन, सिलगाहाना, कुटनाशर, मांगरोल, जीवनतला एवं अमरावद ग्राम के लगभग 250 किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर कंपनी के वितरक अजय ट्रेडर्स बकतरा से श्री भगवानदास, राज कृषि सेवा केन्द्र अमरावद से श्री राजेन्द्र राय, शिवांश ट्रेडर्स से श्री मुकेश चौहान ने खाद एवं उच्चकोटि के कीटनाशक की उपलब्धता के लिए किसानों को आश्वासन दिया।
अंत में श्री मनीष शर्मा ने किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement