किसानों का नवीन पंजीयन 14 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा
छिन्दवाड़ा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2017-18 की कार्ययोजना और समय सीमा निर्धारित कर दी गई है जिसके अनुसार आगामी 14 जनवरी से 14 फरवरी तक किसानों का नवीन पंजीयन किया जायेगा और जिले में 3 अप्रैल से 31 मई तक गेहूं की खरीदी की जायेगी। किसानों के पुराने पंजीयनों का इस वर्ष नवीनीकरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने गेहूं के विक्रय के लिये संबंधित समिति में नवीन पंजीयन करायें।