Uncategorized

मार्कफेड के केन्द्रों से जीएसएफसी देगा तकनीकी सलाह व कृषि आदान

दोनों के मध्य एमओयू हुआ

(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। मध्यप्रदेश में उर्वरक वितरण की शीर्षस्थ सहकारी संस्था म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) अब अग्रणी उर्वरक निर्माता गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स लि. के साथ मिलकर प्रदेश में कृषि विकास के लिये कार्य करेगी। दोनों संस्थाएं अपने नेटवर्क, तकनीकी क्षमता एवं विशेषज्ञता के माध्यम से प्रदेश के किसानों को उन्नत कृषि की ओर अग्रसर करेंगे। इस आशय का एमओयू दोनों संस्थाओं के मध्य प्रतिपादित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमाकांत भार्गव प्रशासक अपेक्स बैंक म.प्र. व विशिष्ट अतिथि श्री मेघसिंह गुर्जर अध्यक्ष मार्कफेड थे। इस अवसर पर जीएसएफसी लि. के प्रबंध संचालक श्री ए.एम. तिवारी, सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट श्री एस.पी. यादव, जोनल मैनेजर श्रीमती रेणु भट्ट, रीजनल मैनेजर श्री पी. एम. पटेल, मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल, सचिव श्री पी.के. सिद्धार्थ, प्रबंधक (कृ.सा.) श्री एम.के.पाठक तथा मार्कफेड एवं जीएसएफसी के अधिकारीगण उपस्थित थे। एमओयू के अंतर्गत जीएसएफसी लि. मार्कफेड 30 डबल लॉक सेंटरों का आधुनिकीकरण करते हुए वहां पर कृषि स्नातक तकनीकी अधिकारी की नियुक्ति करेगा। ये अधिकारी किसानों को कृषि परामर्श देने में सक्षम होंगे। इन सेंटरों पर जीएसएफसी के सरदार ब्राण्ड उत्पादों के साथ, अनुबंधित कम्पनियों के कृषि आदान भी विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।
एमओयू सम्पन्न होने के बाद श्री ए.एस.तिवारी एवं श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटिल ने संयुक्त रूप से दोनों संस्थानों का उद्देश्य किसानों की गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। साथ ही किसानों को सही तकनीक के प्रति जागरूक करना भी दोनों संस्थाओं का लक्ष्य है। श्री एम.के. पाठक ने आभार प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement