Uncategorized

जीएसएफसी द्वारा मार्कफेड नवीनीकृत के चार केन्द्र प्रारंभ

Share

इन्दौर। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. (जीएसएफसी) एवं म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के बीच हुए समझौते के तहत प्राथमिक रूप से चार डीएलसी का जीर्णोद्धार कर प्रारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, जीएसएफसी के मुख्य विपणन अधिकारी श्री एस.पी. यादव व मार्कफेड के महाप्रबंधक श्री एम.के. पाठक भी उपस्थित थे।
जीएसएफसी, मार्कफेड के 30 डीएलसी (डबल लॉक सेंटर) का जीर्णोद्धार कर उनको नई तकनीक से लैस करके किसानों के लिए सर्व सुविधायुक्त बनाएगी व यहां अपने एक अधिकारी की नियुक्ति करेगी जो कि कृषि स्नातक होने के साथ-साथ कृषि संबंधित सभी परिस्थितियों का जानकार व किसानों को समय- समय पर कृषि संबंधी उचित सलाह देने में सक्षम होगा।
ये चार डीएलसी अनाज मंडी, छावनी बाजार इंदौर, गल्ला मंडी लक्ष्मीबाई नगर इन्दौर, खाद गोदाम सांवेर, अनाज मंडी देवास में स्थित हैं।
इन नवीनीकृत डबल लॉक सेन्टर से किसानों को सही उर्वरक व आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना ही दोनों संस्थाओं का उद्देश्य है। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना बनाना तभी संभव है जब किसान जागरुक बने और सही समय पर सही खाद एवं बीज का उपयोग करें व सही तकनीक से खेती करें।
उल्लेखनीय होगा कि विगत दिनों जीएसएफसी तथा मार्कफेड के मध्य हुए समझौते के तहत जीएसएफसी मार्कफेड के 30 डबल लॉक सेंटर को नई तकनीक से लैस कर किसानों के लिये सर्वसुविधा युक्त बनायेगी तथा वहीं कृषि विस्तार हेतु अधिकारी की नियुक्ति करेगी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *