धानुका ने डी-वन प्रस्तुत किया
इंदौर। भारत की प्रमुख कृषि रसायन बनाने वाली कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपना बहु- प्रतीक्षित कीटनाशक डी-वन पेश किया। डी-वन द्वारा कपास की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों जैसे कि जैसिड्स, एफिड्स और मिलीबग्स के उत्कृष्ट नियंत्रण की पेशकश की जाती है जिससे फसलें अच्छी रहती हैं और ज्यादा पैदावार मिलती है। डी-वन को भारत में पहली बार धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा पेश किया गया है। डी-वन कॉन्टैक्ट, ट्रांसलेमिनार और सिस्टैमिक एक्शन के जरिये काम करता है। इससे यह तेजी से काम करता है और लक्षित कीटों को उत्कृष्ट तरीके से नियंत्रित करता है। इस उत्पाद का इस्तेमाल बुआई के 40-70 दिनों के बीच किया जाना चाहिये। श्री चेतन सरावगी क्षेत्रीय प्रबंधक ने सनावद, खरगोन और धामनोद में आयोजित लांच समारोह में इस नये उत्पाद के लांच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘धानुका एग्रीटेक हमेशा से ही किसानों को नये एवं विश्वस्तरीय फसल सुरक्षा समाधानों को उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है। हमारा नया उत्पाद डी-वन सिर्फ एक कीटनाशक नहीं है, बल्कि किसानों की समृद्धि की गारंटी भी देता है।