मध्यप्रदेश की मेजबानी में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की बैठक भोपाल में
(विशेष प्रतिनिधि)
भोपाल। किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिये ंिचंतित भारत सरकार का कृषि लागत एवं मूल्य आयोग देशभर में क्षेत्रीय बैठकें प्रारंभ कर रहा है। इसी तारतम्य में पश्चिमी क्षेत्र की पहली बैठक मध्यप्रदेश की मेजबानी में 28 अप्रैल को समन्वय भवन, अपेक्स बैंक भोपाल में हो रही है। बैठक में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोआ, गुजरात,राजस्थान राज्य शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष प्रो. विजय पॉल शर्मा करेंगे। बैठक का संयोजन म.प्र. किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कर रहा है। गौरतलब है कि आयोग द्वारा वर्ष 2017-18 की रबी फसलें जिनका विपणन 2018-19 में किया जाएगा, की मूल्य नीति तय करने की प्रक्रिया चल रही है।