Uncategorized

ग्रोमेक्स के ट्रैकस्टार ट्रैक्टर लांच

भोपाल। ग्रोमेक्स एग्री इक्विपमेंट लि. ने मध्यप्रदेश में अपने ट्रैकस्टार ट्रैक्टर का लोकार्पण किया है। ट्रैक्टरों की यह श्रेणी किसानों को विशिष्ट और किफायती मशीनीकरण का समाधान प्रदान करेगी।
ट्रैकस्टार ट्रैक्टर भारतीय बाजार के 80 फीसदी मार्केट को कवर करते हुए 5 एच.पी. प्वाइंट में उपलब्ध होंगे जो कि 31 एचपी, 35 एचपी, 40 एचपी, 45 एचपी एवं 50 एचपी श्रेणी में हैं। कम्पनी ने अपने पोर्टफोलियो में ट्रैक्मेंट रेंज के उपकरणों को भी शामिल किया है, जिसमें रोटावेटर और कल्टीवेटर शामिल है।
 30-50 एच.पी. श्रेणी में ट्रैकस्टार ब्रांड उपलब्ध  म.प्र. में ट्रैकस्टार का मूल्य रु. 4.25 लाख से प्रारंभ
  • 5 ट्रैकस्टार ट्रैक्टर डिलीवर
  • आकर्षक फाइनेंस व आसान किश्तों पर उपलब्ध
लांचिंग के अवसर पर ग्रोमेक्स एग्री इक्विपमेंट लि. के बिजनेस हैड श्री संदीप जायसवाल ने कहा कि ग्रोमेक्स में हमारा प्रयास भारतीय किसानों के लिये एक विशिष्ट मूल्य प्रस्ताव की पेशकश और कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देते हुए किसानों को समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाना है।
कंपनी के अनुसार ट्रैक स्टार ट्रैक्टर और ट्रैक्मेंट एम्पिलीमेंट किसानों की इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं। इस मौके पर ग्रोमेक्स एग्री इक्विपमेंट के आल इंडिया सेल्स हेड श्री पवन देवलिया, मध्यप्रदेश के प्रभारी स्टेट हेड श्री अविनाश गंगवार, महिन्द्रा फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस तथा अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि एवं डीलर  उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement